अलवर.अलवर में सेल टैक्स विभाग लगातार सक्रिय है. वहीं विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा रहा है. बुधवार को शहर के मरेठियावास में एक गुटखा कारोबारी के घर और फैक्ट्री पर सेल टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा. लंबे समय से जिले में एक निजी कंपनी के गुटखे का कारोबार चल रहा था.
गुटखा कारोबारी पर सेल टैक्स विभाग का छापा बता दें कि, बिना टैक्स चुकाए खुलेआम लॉकडाउन के दौरान लाखों करोड़ों के गुटखे की कालाबाजारी की गई. सेल टैक्स विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल में लगी है. अभी तक गुटखे की बिक्री और कारोबार का पता नहीं चला है. विभाग के अधिकारी दस्तावेज जुटाने में लगे हुए हैं. इसके अलावा प्रतिदिन बनने वाले गुटखे की जांच पड़ताल की जा रही है. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, अलवर में गुटखे का बड़ा कारोबार चलता है. खपत अधिक होने के कारण कुछ कारोबारी छुपकर गुटखा बनाते हैं और बाजार में बेच देते हैं.
ये पढ़ें:आयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी रही जारी, कारोबारियों के कई ठिकानों पर मिले अघोषित आय के सबूत
भिवाड़ी में भी कार्रवाई
इसके अलावा सेल टैक्स विभाग ने भिवाड़ी के एक निजी कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ 80 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है. दरअसल सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने कंपनी के चार्ट ट्रक को रोककर उनकी जांच पड़ताल की थी. ट्रक के पास सामान का पेपर नहीं था. इस पर कंपनी का रिकॉर्ड चेक किया गया और उसकी जांच पड़ताल की गई. जिसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई. आईटीसी रिटर्न नहीं भरने और उसका गलत उपयोग करने का मामला भी सामने आया. इस पर सेल टैक्स विभाग ने कंपनी के खिलाफ जुर्माना लगाया. वहीं कंपनी ने जुर्माने की राशि जमा कर दी है. इस मामले को लेकर सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी ने कहा कि, कई तरह की गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं.