राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गर्मी बढ़ने के साथ मौसमी बीमारियों का वार, अस्पतालों में मरीजों की कतार - rajasthan hindi news

गर्मी के साथ ही अलवर में मौसमी बीमारियों का प्रभाव (seasonal diseases in Alwar) भी शुरू हो रहा है. अस्पताल में हर रोज उल्टी-दस्त, डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सुबह से लेकर शाम तक जिला अस्पतालों में लंबी लाइन देखने को मिल रही है. डॉक्टर भी इस मौसम में खास सावधानी बरतने (doctor precautionary measure for summer season) की सलाह दे रहे हैं.

patient of dengue malaria in alwar
अलवर में शुरू होने लगा मौसमी बीमारियों का प्रभाव

By

Published : Mar 26, 2022, 6:06 PM IST

अलवर.गर्मी के साथ ही अलवर में मौसमी बीमारियों का प्रभाव भी नजर (seasonal diseases in Alwar) आने लगा है. डेंगू, मलेरिया के साथ डायरिया, उल्टी-दस्त के मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिस कारण सुबह से लोग लाइन लगा लेते हैं. सभी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. अलवर का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में मरीजों की कतार लग रही है. अलवर के अलावा दौसा, भरतपुर, मथुरा के आसपास जिलों और राज्यों से भी इलाज के लिए मरीज यहां आते हैं.

सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार अस्पताल में लग जाती है. पर्ची बनवाने से लेकर दवाई लेने तक सभी जगहों पर मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. गर्मी बढ़ने से डायरिया, उल्टी-दस्त के अलावा डेंगू, मलेरिया के मच्छरों से होने वाली बीमारियां भी लोगों को परेशान कर रही हैं. ऐसे में डॉक्टर लोगों को सावधानी बरतने की (doctor precautionary measure for summer season) सलाह देते हैं. धूप से बचने के साथ ही तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करना इस मौसम में लाभकारी होता है.

अलवर के जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़

इस बार ज्यादा बीमार पड़ने की संभावना: डॉक्टर ने बताया कि कोरोना के चलते 2 साल तक लोग अपने घरों में रहे, पौष्टिक भोजन का सेवन किया. ऐसे में मौसमी बीमारियों का प्रभाव आम सालों की तुलना में कम रहा था. लेकिन इस बार मौसमी बीमारियों का प्रभाव ज्यादा रहने की संभावना है. इसीलिए बाहर की तली हुई और खुले में बिकने वाली चीजों से बचें, क्योंकि इस मौसम में डायरिया की परेशानी सबसे ज्यादा होती है. मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के भी मरीज हॉस्पिटल में आने लगे हैं. कोरोना का प्रभाव अब कम हो चुका है, लेकिन प्रतिदिन कोरोना के इलाज के लिए भी मरीज अस्पताल आ रहे हैं. प्रतिदिन तीन से चार नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. बीच में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी.

क्या रखे सावधानी:डॉक्टर ने बताया कि इस मौसम में लोगों को खास सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. साफ पानी पिएं, घर के आसपास गंदगी नहीं जमा होने दें, शौचालय और नालों के आसपास लगने वाली दुकानों से खाद्य पदार्थ ना खरीदें. ज्यादा मसाला, तेल और तली हुई चीजों से बचें. घर के पोष्टिक भोजन का सेवन करें. इसके अलावा किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर को संपर्क करें, बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई लेने से बचें.

पढ़ें-हाथों में डंडा लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, जानिए क्यों

कोरोना के भी आ रही हैं मरीज:सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए कोरोना के भी नए मरीज आ रहे हैं. जिले में बड़ी संख्या में मरीजों की जांच पड़ताल भी की जा रही है. शनिवार को तीन नए पॉजिटिव मरीज आए हैं. मरीजों को प्रोटोकॉल के अनुसार दावा दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details