बानसूर (अलवर). कस्बे के पंचायत समिति सभागार में कोरोना वायरस महामारी को लेकर बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में बानसूर के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, निजी स्कूल संचालक सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.
लोगों को जागरूक करने के लिए बानसूर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज यादव ने इस महामारी के बचाव से संबधित जानकारी दी. बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने जनता को जागरूक करने और साफ-सफाई ज्यादा रखने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिससे लोगों में जागरूकता पैदा हो सके और इस महामारी को फैलने से रोका जा सके वहीं उपखंड अधिकारी ने बताया कि अगले महिने होने वाला बानसूर मेला भी इस बार आयोजित नहीं होगा.