राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बहरोड़: कोरोना को लेकर SDM ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के चलते बहरोड़ प्रशासन ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को कोरोना वायरस को लेकर आदेश दिए. जिसमें गरीब लोगों को हो रही परेशानियों पर विशेष रुप से नजर बनाए रखने को कहा.

बहरोड़ की खबर, corona virus
SDM ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Mar 26, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 2:47 PM IST

बहरोड़ (अलवर).कोरोना वायरस के चलते बहरोड़ प्रशासन ने देर रात सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में sdm संतोष कुमार मीणा ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि किसी भी तरह की कोई भी अधिकारी कोताही नहीं बरते. वरना उसका खामियाजा उसको भुगतना पड़ेगा. साथ ही ये भी कहा है कि किसी भी व्यक्ति की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए.

SDM ने ली अधिकारियों की बैठक

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में जो स्थिति है उससे गरीब लोगों को खाने-रहने में काफी दिक्कतें आ रहा हैं. इसे ध्यान में रखते हुए sdm ने खाने-रहने की व्यवस्था के लिए रैन बसेरे और सामुदायिक भवन भी खोल दिए हैं.

पढ़ें:बहरोड़ में कोरोना वायरस के चलते बॉर्डर सील

जहां पर उनके रहने-खाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. इसके अलावा ठेले लगाने वालों को भी हर गली में रेहड़ी ले जाकर सब्जी बेचने के आदेश दिए है. ताकि लोग एक जगह इक्कठे नहीं हों.

Last Updated : Mar 26, 2020, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details