अलवर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें महिला पुलिसकर्मी एक महिला को वीडियो बनाने से रोक रही है. वीडियो में नजर आने वाली तिजारा फाटक क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक विवाद का परिवाद पुलिस अधीक्षक को दिया था. इस मामले की जांच महिला थाने को दी गई.
महिला थाना पुलिस ने महिला को पूछताछ में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया. इस दौरान महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की व उसके शिकायत दर्ज नहीं की. पुलिस का कहना है कि महिला थाने में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही थी व बर्खास्त कराने की धमकी दे रही थी. महिला ने पुलिसकर्मियों और महिला थाने का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अलवर के तिजारा फाटक की रहने वाली अंजना की शादी राजेश से हुई थी. पारिवारिक विवाद की एक शिकायत अंजना ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को दी. एसपी ने मामले की जांच पड़ताल के महिला थाने को निर्देश दिए. महिला थाने पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में महिला से पूछताछ के लिए महिला को बुलाया. अंजना महिला थाने में पहुंची, उसका आरोप है कि पुलिस ने उसको धक्के मार कर थाने से भगा दिया.