बहरोड़. फास्ट टैग लगाने को लेकर शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. बात इतनी बढ़ गई कि फास्ट टैग लगाने का काम करने वाले एक युवक ने दूसरे पर देशी कट्टा तान दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक और अवैध हथियार को कब्जे में ले लिया.
मामला दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा का है. जहां वाहनों पर टैग (Fast tags on vehicle) लगाने का काम करने वाले दो पक्ष मौजूद थे. एक पक्ष ने फास्ट टैग लगाने की बात एक गाड़ी चालक से की. लेकिन दूसरे पक्ष के लोग बोले कि टैग हम लगाएंगे. आपस में कहासुनी के बाद मामला बिगड़ता चला गया और विक्रम सिंह नाम के युवक ने देशी कट्टा निकाल एक युवक पर तान दिया. कनपटी पर कट्टा लगा देख युवक के होश उड़ गए.