अलवर. शहर में साठ फीट रोड पर दो युवकों ने एक कबाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारों का अभी सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस के मुताबिक कबाड़ी की दुकान करने वाले आकाश पर घात लगाकर हमला किया गया. हमले में आकाश की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आकाश की खदान मोहल्ले में कबाड़ी की दुकान है. मंगलवार रात को 9 बजे के बाद आकाश किसी काम से बाहर गया था. वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने घात लगाकर आकाश पर फायरिंग कर दी.
आकाश के सीने में गोली लगी. गोली लगते ही आकाश जमीन पर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने मामले की सूचना आकाश के परिजनों को दी. आकाश के छोटे भाई ने उसे इलाज के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.