राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : महात्मा गांधी जीवन दर्शन कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली अहिंसा यात्रा - महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति

अलवर के मुंडावर में मंगलवार को महात्मा गांधी जीवन दर्शन कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति और उपखंड प्रशासन के तत्वावधान में विद्यार्थियों ने अहिंसा यात्रा निकाली. इस दौरान यात्रा में कई लोग मौजूद रहे.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, Mahatma Gandhi Jeevan Darshan Samiti
महात्मा गांधी जीवन दर्शन कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली अहिंसा यात्रा

By

Published : Mar 23, 2021, 7:15 PM IST

मुंडावर (अलवर).राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे महात्मा गांधी जीवन दर्शन कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति और उपखंड प्रशासन के तत्वावधान राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने अहिंसा यात्रा निकाली.

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक महेश गुर्जर ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी की150वीं जंयती वर्ष और आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर मंगलवार को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने अहिंसा यात्रा निकाली, जो विद्यालय परिसर से आरंभ होकर कस्बे के मुख्य बाजार, गली मोहल्लों, बस स्टैंड से होते हुए पंचायत समिति परिसर में समाप्त हुई.

इसके बाद पंचायत समिति सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रृंद्धाजलि दी गई. बैठक में कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. सुरेश शर्मा, तहसीलदार रोहिताश्व पारीक सहित विद्यालय स्टॉफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे.

पढ़ें-बस और ट्रेलर में आमने-सामने से भिड़ंत, करीब 25 लोग घायल, 20 यात्री अजमेर रेफर

अलवर में मनाई गई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

अलवर के राजगढ़ में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ की एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में शहीद दिवस और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई.

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अनिल जैन ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तीनों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता और ये तीनों ही युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details