अलवर.पंचायत चुनाव के दौरान पैसे बांटने, शराब बांटने, सामान बांटने, लोगों को धमकाने कई तरह का लालच देने सहित आमतौर पर शिकायतें मिलती हैं. अलवर में तीन चरण के पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं. चुनाव के दौरान कई तरह की गड़बड़ी सामने आई, तो अब पंचायत चुनाव जीतने के बाद अलवर की भजेड़ा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच कैलाश गुर्जर द्वारा पैसे बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें कैलाश गुर्जर अपने समर्थक के साथ लोगों को 500 के नोट बांटते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद से लगातार यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कैलाश गुर्जर लोगों का अभिवादन करते हुए भी नजर आ रहे हैं.