राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sariska Tiger Reserve : 1 जुलाई से तीन माह के लिए सरिस्का रहेगा बंद, पांडुपोल और अलवर बफर जोन में कर सकेंगे सफारी - Rajasthan Hindi News

1 जुलाई से तीन माह के लिए मानसून सीजन के दौरान सरिस्का को आम लोगों के लिए बंद कर (Sariska Tiger Reserve closed for 3 months) दिया जाएगा. इस दौरान केवल सरिस्का का एक रुट पांडुपोल खुला रहेगा. साथ ही बाला किला बफर जोन में पर्यटक सफारी का आनंद ले सकेंगे.

Sariska Tiger Reserve
1 जुलाई से तीन माह के लिए सरिस्का रहेगा बंद

By

Published : Jun 30, 2022, 11:02 PM IST

अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना में मानसून के दौरान 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक पर्यटकों का प्रवेश बंद (Sariska Tiger Reserve closed for 3 months) रहेगा. इस दौरान सरिस्का के पांडुपोल मार्ग और अलवर बफर जोन में पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. मानसून काल वन्यजीवों का प्रजनन का समय माना जाता है. इस दौरान मानवीय दखल कम करने के लिए पार्क में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई जाती है. इसके अलावा मानसून के दौरान सरिस्का सहित अन्य नेशनल पार्क के कच्चे रास्ते कट कर खराब हो जाते हैं.

खराब रास्तों पर बारिश के दिनों दुर्घटना का खतरा रहता है. इस कारण हर साल मानसून के दौरान नेशनल पार्क में तीन महीने पर्यटकों का प्रवेश बंद रखा जाता है. सरिस्का में पांडुपोल मार्ग बारिश के दौरान सुरक्षित माना जाता है. इसीलिए पिछले कुछ सालों से मानसून के दौरान इसी मार्ग को पर्यटकों के लिए खोला जाता है. सरिस्का में दूरदराज से घूमने आए पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए वन विभाग की तरफ से बफर जोन को खोला गया है. बफर जोन में पर्यटकों को बाघ और पैंथर की साइटिंग होती है.

पढ़ें. Sariska Tiger Reserve: अभ्यारण में बसे 25 गांव को बाहर निकालने की मांग, सरिस्का टाइगर फाउंडेशन ने एसीएस को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details