अलवर. सरस डेयरी के चेयरमैन बन्नाराम मीणा को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. सरकार ने बन्नाराम पर यह कार्रवाई पिछली भाजपा सरकार में किसानों और पशुपालकों को पैसे को विधायकों और मंत्रियों के स्वागत पर खर्च करने के मामले में की है.
इससे पहले भी बन्नाराम मीणा को एक साल पहले तत्कालीन रजिस्ट्रार ने बर्खास्त किया था. लेकिन बन्नाराम मीणा इस आदेश के खिलाफ ट्रिब्यूनल में चले गए थे. ट्रिब्यूनल ने रजिस्ट्रार को फिर से सुनवाई करने के लिए कहा था. 24 जून को इस मामले में चल रही सुनवाई पूरी हो गई थी. इसके बाद रजिस्ट्रार नरेश पाल गंगवार ने बलराम मीणा को फिर से बर्खास्त कर दिया है. बलराम मीणा के बर्खास्त होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल होने लगी है.