अलवर.कोरोना वायरस के प्रभाव के बीच अलवर में सफाई कर्मियों पर इन दिनों पुष्प बरसाए जा रहे हैं. आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष संजय नरूका, विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण बचाव में लगे नगर परिषद के सफाई कर्मियों का पुष्प वर्षा करते हुए ताली बजाकर सम्मान किया गया.
इस दौरान नगर परिषद उपसभापति घनश्याम गुर्जर, पार्षद रमाकांत यादव, भाजपा किसान मोर्चा के जितेंद्र सिंह राठौड़ सहित नगर परिषद सेक्टर प्रभारी और अन्य सफाई कर्मी मौजूद रहे. वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संस्थाओं और समितियों की तरफ से सफाई कर्मियों का माला पहनाकर स्वागत भी किया जा रहा है.