अलवर. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के आह्वान पर हाथरस में हुए जघन्य अपराध के विरोध में नगर परिषद अलवर के सभी सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को एक दिन का कार्य बहिष्कार किया. सभी सफाई कर्मी काम बंद कर आज अपने अपने घरों को चले गए और कुछ नगर परिषद पहुंच गए.
हाथरस मामले को लेकर अलवर में सफाई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार यूनियन की जिलाध्यक्ष ज्योति कुमार सारसर ने कहा कि जिस लड़की के साथ ये जघन्य अपराध हुआ है, वो उनके समाज की बच्ची थी. सबसे दुखद बात ये है कि उस बालिका के परिवारजनों को अभी भी अधिकारी धमका रहे हैं और मामला वापस लेने का दबाब डाल रहे हैं.
दरिंदों ने पहले लड़की के साथ गैंग रेप किया और फिर उसकी हैवानियत से हत्या कर दी. यही नहीं उसकी लाश को रातों-रात जला भी दिया गया और उसके घरवालों को लड़की का शव भी नहीं दिखाया गया.
पढ़ें-अलवर: गूंदपुर में डेंगू बुखार का प्रकोप, डिप्टी सीएमएचओ ने किया घर-घर जाकर निरीक्षण
सारसर ने कहा कि इस अपराध के विरोध में समस्त नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारी आज एक दिन की हड़ताल पर है. सभी सेक्टर में ठेके के सफाई कर्मचारियों को भी पाबंद कर दिया गया है. ताकि वे आज सफाई का कोई काम नहीं करें. सारसर ने कहा कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं हो पाई है. इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश का क्या होगा. उन्होंने कहा कि जिसने भी ये जघन्य अपराध किया है उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और फांसी की सजा मिलनी चाहिए. तभी बाल्मीकि समाज को सुकून मिलेगा.