राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: 15 अगस्त के मौके पर शहीदों को किया नमन - अलवर में शहीदों को किया नमन

स्वतंत्रता दिवस की शाम को अलवर में शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहीदों को नमन किया.

Salutes the martyrs in Alwar, alwar news
15 अगस्त के मौके पर शहीदों को किया नमन

By

Published : Aug 16, 2020, 1:39 AM IST

अलवर.15 अगस्त के मौके पर अलवर में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते 15 अगस्त की चमक फीकी नजर आई. हालांकि सरकारी सिस्टम के तहत सभी जगह पर ध्वजारोहण किया गया और पूरे प्रोटोकॉल के साथ 15 अगस्त मनाई गई. अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ. जिला कलेक्टर आनंदी ने ध्वजारोहण किया और परेड को सलामी दी.

पढ़ें:बहावलपुर...जो आज पाकिस्तान का हिस्सा है...वो कभी बीकानेर रियासत का हिस्सा हुआ करता था

स्वतंत्रता दिवस की शाम शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया गया. शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करते हुए दीपक व मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नमन किया. इस मौके पर पुलिस बैंड की तरफ से विशेष कार्यक्रम पेश किए गए. कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी भी की गई.

हर साल शहीद स्मारक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है, जिसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. केवल शहीदों को नमन करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि हमारे देश के सैनिक सीमा पर लगातार डटे रहते हैं. इसलिए आज हम सुरक्षित हैं. ऐसे में हर साल शहीदों को 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर याद किया जाता है. इसके अलावा आयोजनकर्ताओं ने शहर में लोगों के घरों पर दीपक जलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details