राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में सेल्स टैक्स विभाग की छापामार कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी - राज्य कर एसजीएसटी संभाग अलवर

अलवर की कई फर्मों पर सेल्स टैक्स विभाग ने गुरुवार के दिन छापामार कार्रवाई कर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है. विभाग के अधिकारियों ने अलवर की नामी तेल व सरसों फर्मों पर यह कार्रवाई की है.

tax evading, अलवर सेल टैक्स चोरी
Alwar sale tax department raid

By

Published : Jan 9, 2020, 11:41 PM IST

अलवर. राज्य कर एसजीएसटी संभाग अलवर की तरफ से अलवर, तिजारा व किशनगढ़ बास में 7 से 8 फर्मो पर गुरुवार के दिन छापेमार कार्रवाई की गई. जहां विभाग ने करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है. सभी फर्म तेल और सरसों के कारोबार से जुड़ी हैं. बताया जा रहा है दिल्ली व जयपुर की फर्जी कंपनियों के नाम से बिल बनवा कर लाखों-करोड़ों का टैक्स चोरी कर चुके हैं.

सेल्स टैक्स विभाग ने पकड़ी टैक्स चोरी, फर्जी बिल लेकर टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों के मारे छापे

सेल टैक्स विभाग को लंबे समय शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ व्यापारी टैक्स बचाने के लिए तेल और सरसों का व्यापार फर्जी तरह से कर रहे थे. इस पर एसजीएसटी की भिवाड़ी व अलवर इंटेलिजेंस की टीम ने तिजारा की राकेश कुमार राजेश कुमार फर्म, इनकी सहयोगी राकेश एंड संस फर्म, तिजारा की दिगंबर जैन इंटरप्राइजेज, किशनगढ़ बास की विजय आयल एंड फ्लोर मिल, प्रकाश एंड ब्रदर्स व अलवर की केडलगंज की अशोक एंड संस समेत इनकी 3 से 4 सहयोगी फर्म पर कार्रवाई की गई.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी में 100 से 200 करोड़ रुपए को कारोबार मिला है. सर्वे के दौरान टैक्स चोरी के अनुसार 4 से 5 करोड़ रुपए का जुर्माना निकला है. इस पर पेनल्टी व ब्याज सहित वसूली की जाएगी.

पढ़ेंःपंच-सरपंच के निर्विरोध निर्वाचन सर्टिफिकेट जारी करने पर आयोग ने लगाई रोक

सेल टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त आरपी बैरवा ने बताया कि ये फर्म दिल्ली और जयपुर में चलने वाली फर्जी कंपनियों से फर्जी बिल बनवा कर रिटर्न में छूट लेते थे. जबकि ये सारा व्यापार केवल नामी कंपनियों के साथ करते हैं. अधिकारियों के मुताबिक एक साल में लाखों रुपए की टैक्स चोरी का मामला मिला है. इसके साथ ही कई तरह की अनिमितताएं भी पकड़ी गई हैं. विभाग की रडार पर अलवर के कई कारोबारी और भी हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details