राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर सहित प्रदेश में सेल्स टैक्स विभाग ने शुरू की वाहनों की जांच पड़ताल, जुर्माने के रूप में लाखों रुपए वसूले - vehicles inspection in Rajasthan

अलवर में सेल्स ​टैक्स विभाग (Sales tax department Alwar) ने शाहजहांपुर बॉर्डर से प्रदेश में प्रवेश करने वाले 20 वाहनों को पकड़ा है. पर्याप्त बिल नहीं होने से इन वाहनों से करीब 33 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है. वाहन व फर्म जांच पड़ताल का काम पिछले 2 माह से बंद था. अब फिर से विभाग ने कार्रवाई करना शुरू किया है.

Sales tax dept begins vehicle inspection
सेल्स टैक्स विभाग ने शुरू की वाहनों की जांच पड़ताल,

By

Published : Dec 7, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 6:04 PM IST

अलवर. सेल्स टैक्स विभाग ने फर्म के सर्वे व वाहनों की जांच पड़ताल की व्यवस्था में बदलाव किया है. पूरे प्रदेश में विजिलेंस टीम को सेंट्रलाइज किया गया है. जयपुर से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए. जिसके चलते पूरे प्रदेश में वाहनों की जांच व फर्म के सर्वे रुक गए थे.

लेकिन एक बार फिर से अलवर (Sales tax department Alwar) सहित पूरे प्रदेश में वाहनों की जांच पड़ताल शुरू हो गई है. अलवर संभाग में 12 गाड़ी पकड़ी गई हैं. जिनसे लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया है. बता दें कि अलवर सहित प्रदेश के सभी वाणिज्य कर कार्यालयों में अलग से विजिलेंस टीम थी. यह विजिलेंस टीम वाहनों की जांच पड़ताल के साथ फर्म के सर्वे करने का काम करती थी. लेकिन 2 माह पहले सरकार ने इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया था.

सेल्स टैक्स विभाग ने शुरू की वाहनों की जांच पड़ताल

जमकर हुई टैक्स चोरी

अलवर में भिवाड़ी नया संभाग बनाया गया. साथ ही पूरे प्रदेश में विजिलेंस टीम को समाप्त करते हुए सेंट्रलाइज सिस्टम किया गया. जिसके तहत जयपुर से पूरे प्रदेश में वाहनों की जांच पड़ताल व सर्वे करने के निर्देश दिए. इस बदलाव के बाद दिवाली, नवरात्रि जैसे बड़े त्यौहार में भी फर्म के सर्वे नहीं हुए. ऐसे में जमकर टैक्स की चोरी हुई. जिसको देखते हुए सरकार ने सीटीओ व जेसीटीओ को सभी संभाग स्तर पर वाहनों की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए.

अलवर में तीन टीमों का गठन

निर्देश मिलने के बाद अलवर में तीन टीमों का गठन किया गया. इन टीमों ने शाहजहांपुर बॉर्डर से प्रदेश में प्रवेश करने वाले 20 वाहनों को पकड़ा है. इनके पास पर्याप्त बिल नहीं थे. इनमें से 16 वाहनों से 33 लाख का जुर्माना वसूला गया है. जबकि चार वाहनों के माल की गणना चल रही है. इन वाहनों में परचून का सामान, मूंगफली, पाइप, टाइल्स, लोहे का सामान व अन्य सामान ले जाए जा रहे थे.

पढ़ें:Fraud in Jaipur: एयर इंडिया और मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी

वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में सेल्स टैक्स विभाग के 11 संभाग कार्यालय हैं. सभी में डीसी को सीटीओ व जेसीटीओ की जांच टीम बनाने के अधिकार दिए गए हैं. सेंट्रल टीम के अलावा सभी संभाग स्तर पर भी यह टीम वाहनों की जांच पड़ताल करेगी. जिससे टैक्स में होने वाली चोरी को रोका जा सकेगा. साथ ही सेंट्रल टीम को कार्रवाई के दौरान आने में समय लगेगा.

विभाग और सरकार को होगा फायदा

इस दौरान संभाग स्तर की टीम उनके संपर्क में रहेगी व कार्रवाई में मदद करेगी. अलवर में टीमें बना दी गई हैं और काम शुरू हो चुका है. इसका सीधा फायदा विभाग व सरकार को मिलेगा. अलवर की शाहजहांपुर बड़ी चेक पोस्ट है. यहां से प्रतिदिन 60 से 70 हजार वाहन आते जाते हैं. चोरी करने वाले वाहन चालक कई अन्य रास्तों से भी प्रदेश में प्रवेश करते हैं. इसलिए वाणिज्य कर विभाग की तरफ से सभी रास्तों पर नजर रखी जा रही है व टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

पढ़ें:Theft in Jodhpur: जोधपुर में चोरों ने दिनदहाड़े सूने मकान पर किया हाथ साफ, लाखों का माल उड़ाया

भिवाड़ी में आज से शुरू हुई जांच

भिवाड़ी संभाग कार्यालय के अधिकारी लंबे अवकाश पर चल रहे थे. जिसके चलते वहां वाहनों की जांच पड़ताल अभी शुरू नहीं हुई है. हालांकि टीम बना दी गई है. दिल्ली से बड़ी संख्या में ट्रक चालक बिना बिल के सामान लेकर प्रदेश में प्रवेश करते हैं. इसके अलावा भी बिल में कई तरह की गड़बड़ियां भी होती हैं.

Last Updated : Dec 7, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details