अलवर. शहर मेंकोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से मंगलवार को महिला थाने में पुलिसकर्मियों को सुरक्षा किट भेंट की गई. इस सेफ्टी किट में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और सन लोशन आदि सामान है. जिससे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा होगी.
पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दीवान चंद सेतिया ने बताया कि महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, सन लोशन किट का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में महिला पुलिसकर्मी कड़ी धूप में ड्यूटी पर तैनात रहकर लोगों को संक्रमण से बचाव में पूरा सहयोग कर रही हैं. वहीं बताया कि लॉकडाउन में सोसाइटी की तरफ से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लस्सी और फलों का वितरण किया गया था.