राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महिला पुलिस कर्मियों को भेंट की गई सेफ्टी किट - राजस्थान न्यूज

अलवर में पंजाबी वेलफेयर सोसायटी की ओर से महिला थाने में पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेफ्टी किट भेंट किए गए. इस सेफ्टी किट में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और सन लोशन आदि है. जिससे ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की संक्रमण से सुरक्षा होगी.

alwar news, अलवर न्यूज, Safety kit presented to women police, पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी
महिला पुलिसकर्मियों को सुरक्षा किट भेंट किए

By

Published : Jun 2, 2020, 10:37 PM IST

अलवर. शहर मेंकोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से मंगलवार को महिला थाने में पुलिसकर्मियों को सुरक्षा किट भेंट की गई. इस सेफ्टी किट में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और सन लोशन आदि सामान है. जिससे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा होगी.

पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दीवान चंद सेतिया ने बताया कि महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, सन लोशन किट का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में महिला पुलिसकर्मी कड़ी धूप में ड्यूटी पर तैनात रहकर लोगों को संक्रमण से बचाव में पूरा सहयोग कर रही हैं. वहीं बताया कि लॉकडाउन में सोसाइटी की तरफ से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लस्सी और फलों का वितरण किया गया था.

ये पढ़ें:अलवर: मालाखेड़ा में बन रही डामर रोड का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

सोसाइटी के अध्यक्ष ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से समय-समय पर लोगों को राशन किट भी वितरण किया गया है. जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट भी बांटने का काम सोसाइटी कर चुकी है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीब असहाय लोगों को करीब ढाई हजार राशन किट बांटी जा चुकी है और लोगों को करीब 500 से अधिक मास्क भी बांटे जा चुके हैं. अब भी किसी भी गरीब असहाय लोगों को भोजन की और राशन किट की आवश्यकता होती है तो, सोसाइटी अभी भी अपना कार्य कर रही है. इस मौके पर सोसायटी के दीवान चंद सेतिया, भारत भूषण कपूर, राजेश खत्री, मनीष चुग, संजय चावला, आदि सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details