राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः भर्तृहरि धाम में साधु और राजगढ़ में महिला की हत्या

अलवर में बुधवार को हत्या के दो मामले सामने आए. पहले मामले में भर्तृहरि धाम के साधु की हत्या की गई तो वहीं दूसरे मामले में राजगढ़ निवासी एक महिला की हत्या की गई.

साधु की हत्या, sadhu murdered in alwar
भर्तृहरि धाम में साधु की हत्या

By

Published : Jun 30, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 2:44 AM IST

अलवर. भर्तृहरि धाम के पास पहाड़ पर त्रिवेणी धाम में बुधवार को एक साधु की हत्या का मामला सामने आया है. भर्तृहरि धाम में रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. साधु करीब 7 साल से यहां रह रहा था. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.

पढ़ेंःझालावाड़: जेल में कैदी ने गला काटकर किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती

अलवर के भर्तृहरि धाम के पास पहाड़ों पर त्रिवेणी धाम है. यहां एक स्थान पर बाबा मुकेश नाथ करीब 7 साल से यहां रह रहे थे. बुधवार सुबह मुकेश नाथ का शव उनकी कुटिया में पड़ा हुआ था. वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मालाखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

भर्तृहरि धाम में साधु की हत्या

जिस कुटिया में मुकेश नाथ रहते थे उस कुटिया का सामान भी बिखरा हुआ है. ऐसे में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. मुकेश नाथ मूल रूप से कहां के रहने वाले थे और उनके परिवार में कौन-कौन लोग हैं, पुलिस इसका भी पता लगा रही है.

पढ़ेंःघूसखोरी ऐसी भी : AEN साहब ने रिश्वत में मांगी दारू की बोतल, सवर्ण परिवार से मांगे एक-एक हजार और दलित को दी 500 रुपए की छूट

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन मीणा, डिप्टी एसपी सहित कई आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की भर्तृहरि धाम में काम करने वाले लोगों ने कहा कि वैसे तो लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है, लेकिन आश्रम में बाबा मुकेश नाथ रहते थे. यहां पर वो करीब 6 से 7 सालों से रह रहे थे. पुलिस ने मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली है.

अलवर के राजगढ़ में संदिग्ध मौत

राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नया गांव में 48 साल की महिला की संदिग्ध परिस्थितियो में हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना के बाद डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित किए गए. सूचना पर एसपी तेजस्वनी गौतम ने घटना का जायजा लिया. राजगढ़ थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

राजगढ़ थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया, बुधवार सुबह करीब 9 बजे जरिए मोबाइल फोन से सूचना मिली थी कि एक महिला को संदिग्ध परिस्थियों में हत्या की गई है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई. प्रारंभिक जांच में महिला की हत्या की गई. सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है. उसको बुलाया गया और इसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है. मृतका के दो बेटे हैं, जो गुजरात में रहते हैं. महिला घर में अकेली रहती थी.

Last Updated : Jul 1, 2021, 2:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details