अलवर.सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली और पुत्री सारा अपने दो महिला मित्रों के साथ शुक्रवार शाम को सफारी का आनंद लेने के लिए सरिस्का पहुंची. सरिस्का प्रशासन की तरफ से उनका स्वागत किया गया. उसके बाद उन्होंने जंगल में सफारी का आनंद लिया. बाघ-बाघिन एवं जंगल को देख अंजली व सारा सहित अन्य लोग रोमांचित हो उठे. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली तेंदुलकर, पुत्री सारा तेंदुलकर शाम करीब चार बजे निजी वाहनों से अंजली की दो महिला मित्र व उनकी एक-एक पुत्री सरिस्का पहुंची. उनके साथ स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य सुनील मेहता एवं एनी मेहता भी थे. सरिस्का पहुंचने पर डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने आवास पर उनका स्वागत किया. अंजली और अन्य सदस्यों ने जिप्सी में सरिस्का जंगल भ्रमण किया.
उन्हें सदर रेंज के आगे बाघिन एसटी-9 दिखाई दी. वहीं, कालाकुआं वन क्षेत्र में बाघ एसटी-21 दिखाई दिया. कालीघाटी होकर भगानी के जंगल में पहुंचने पर उन्हें बाघिन एसटी-3 दिखाई दी. एक के बाद एक बाघ-बाघिन देख अंजली, सारा व अन्य सदस्य रोमांचित हुए. अंजली तेंदुलकर ने सरिस्का डीएफओ सुदर्शन शर्मा से सरिस्का के जंगल के बारे में जानकारी ली, वहीं बाघों की बढ़ती संख्या एवं उनकी मॉनिटरिंग की जानकारी ली.