अलवर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश में लॉक डाउन किया हुआ है. लॉक डाउन केपहले दिन अलवर में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए. दूसरे दिन लोगों द्वारा लापरवाही बरती गई. दिनभर लोग सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए. इसके बाद प्रशासन की तरफ से लॉक डाउन के तीसरे दिन सुबह से ही सख्ती बढ़ती गई.
बता दें कि सभी चौराहों मोहल्लों-कॉलोनियों को मुख्य सड़क पर जुड़ने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. जिलेभर में पुलिस की तरफ से 50 से अधिक जगह पर बैरिकेडिंग लगाई गई थी, इसलिए दिनभर अलवर में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए. इस दौरान प्रशासन की तरफ से शाम को 2 घंटे 5 से 7 तक लोगों को सामान खरीदने के लिए छूट दी गई थी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर दिखाई दिए.