राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रुचिर मोदी को नहीं थी अलवर में रुचि, उनके कार्यकाल में अलवर को नहीं मिला खासा फायदा : पवन गोयल

अलवर क्रिकेट एसोसिएशन से ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की विदाई हो गई है. 4 साल बाद अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में जितेंद्र गुप्ता को नया अध्यक्ष चुना गया है. अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पवन गोयल ने कहा कि रुचिर मोदी से अलवर को बहुत उम्मीद थी, लेकिन अलवर को खासा फायदा नहीं मिला.

Alwar Cricket Association Latest News,  Alwar Cricket Association News
रुचिर मोदी को नहीं थी अलवर में रुचि

By

Published : Oct 15, 2020, 11:04 PM IST

अलवर.साल 2016 में आरसीए में अध्यक्ष पद की चाह में ललित मोदी गुट ने रातों-रात योजना बनाकर ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी को अलवर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया. अलवर के एक होटल में गुप्त तरह से चुनाव की प्रक्रिया हुई. उसके बाद रुचिर मोदी आरसीए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़े.

रुचिर मोदी को नहीं थी अलवर में रुचि

हालांकि, 2 वोट से रुचिर मोदी सीपी जोशी से हार गए, लेकिन रुचिर मोदी से अलवर के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी. यह उम्मीद केवल उम्मीद भर मात्र बनकर रह गई. 4 साल के कार्यकाल के बाद अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के रूप में रुचिर मोदी को हटाते हुए जितेंद्र गुप्ता को चुना गया.

अलवर क्रिकेट एसोसिएशन साल 2016 में उस समय चर्चा में आया, जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में दो धड़े बंट गए. इसमें एक ग्रुप ललित मोदी ग्रुप था और दूसरा सीपी जोशी ग्रुप रहा. ललित मोदी पर बैन लगा दिया गया था. इसलिए रुचिर मोदी को आरसीए का अध्यक्ष बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की गई.

पढ़ें-अलवर क्रिकेट एसोसिएशन से ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की विदाई, जितेंद्र गुप्ता बने नए अध्यक्ष

आरसीए अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी का जिला क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष होना आवश्यक था. इसलिए रातों रात ललित मोदी के करीबी रहे अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अलवर के एक फोर्ट में चुनाव प्रक्रिया करवाई, जिसमें सर्वसम्मति से रुचिर मोदी को अध्यक्ष चुना गया.

इसके बाद अचानक अलवर क्रिकेट एसोसिएशन पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा तो वहीं सबकी निगाहें आरसीए चुनाव पर रही. रुचिर मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष के लिए उतरे, तो वहीं दूसरी तरफ अनुभवी कद्दावर कांग्रेसी नेता सीपी जोशी थे. सीपी जोशी 2 वोट से जीत गए. इसके बाद से ललित मोदी गुट की सक्रियता राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में कम नजर आई.

रुचिर मोदी से अलवर को खासा फायदा नहीं मिला

अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पवन गोयल ने कहा कि रुचिर मोदी युवा है. उनके पास विजन है, तो वहीं काम करने की खासी संभावनाएं हैं. इसलिए अलवर एसोसिएशन ने उनको अध्यक्ष चुना था. लगातार अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रहे, लेकिन इस दौरान अलवर को खासा फायदा नहीं मिला.

अलवर को उम्मीद थी कि उनके कार्यकाल के दौरान क्रिकेट में अलवर मिसाल कायम करेगा, तो वहीं अलवर में खिलाड़ियों के पास खुद की एकेडमी होगी. हाल ही में आगामी अध्यक्ष को लेकर उनसे जब चर्चा की गई तो उन्होंने आगे अध्यक्ष पद पर नहीं रहने की बात कही. इसके बाद सर्वसम्मति से अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए.

गोयल ने कहा कि 9 पदों के लिए चुनाव हुए थे. चुनाव प्रक्रिया में सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. अलवर में रणजी ट्रॉफी के अलावा भी कई प्रतियोगिताएं कराई गई, यहां से कई बड़े खिलाड़ियों का चयन नेशनल टीम में हुआ. एसोसिएशन की तरफ से आगे भी कई बड़ी योग्यताएं कराने के प्रयास किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि प्रशासन से तमाम बातचीत में प्रयासों के बाद भी अभी तक शहर के आसपास क्षेत्र में एकेडमी के लिए कोई जगह नहीं मिली है, लेकिन उसका प्रयास भी लगातार जारी है. सचिव ने कहा कि क्रिकेट में काफी संभावनाएं हैं. अलवर हर चीज में आगे रहता है तो वहीं कहीं ना कहीं मोदी का साथ भी अलवर के लिए बेहतर रहा.

अलवर क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी

नई कार्यकारिणी के अनुसार जितेंद्र गुप्ता को अलवर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है. उपाध्यक्ष के रूप में अशोक कुमार गोयल, सचिव पवन गोयल, कोषाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, ज्वाइंट सेक्रेट्री अशोक सिंघानिया, प्रमोद यादव और एजुकेटिव सदस्य बृजेंद्र गर्ग, रामबाबू शर्मा और अनिल यादव को चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details