राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : बानसूर में RSS का स्थापना दिवस कार्यक्रम और शस्त्र पूजन का हुआ आयोजन - आरएसएस स्थापना दिवस कार्यक्रम

अलवर के बानसूर में आरएसएस के स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गयी, उसके बाद आरएसएस की ओर से शस्त्र पूजन किया गया.

अलवर, RSS foundation da

By

Published : Oct 8, 2019, 4:25 PM IST

बानसूर (अलवर).राजस्थान के बानसूर मेंमंगलवार को आरएसएस का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई. वहीं, आरएसएस की ओर से शस्त्र पूजन किया गया. कार्यक्रम में बानसूर सहित आसपास के स्वयंसेवकों ने भाग लिया और हाथों में शस्त्र लेकर कदम से कदम मिलाते हुए बानसूर के चारों ओर नगर परिक्रमा की.

अलवर के बानसूर में आरएसएस का कार्यक्रम

इस दौरान बैंड की धून पर ताल से ताल मिलाते हुए स्वयंसेवक चलते नजर आए. जहां बानसूर के व्यापारियों ने स्वंमसेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए कहा कि यह संघ का समाज में प्रकृतिकरण का कार्यक्रम है.

पढ़ें:जयपुर: नाहरगढ़-जमवारामगढ़ ईको सेंसेटिव जोन के लिए बनेगा मास्टर प्लान, प्रशासन की रहेगी सीधी नजर

समाज को गर्व हो सके कि हमारी सज्जन शक्ति समृद्ध होकर राष्ट्रहित के लिए कार्य कर सके. दशहरा पर्व पर रावण का अंत हुआ था यानि अच्छाई पर बुराई की जीत हुई. इसी प्रकार स्वयंसेवक एक होकर समाज में अच्छाई का संदेश दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details