अलवर.गोविंदगढ़ में पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का कॉल सेंटर पकड़ा है. इससे जुड़े 11 लाेगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो अब तक अलवर और राजस्थान सहित कई राज्यों के लोगों से 80 लाख रुपए ठग चुके हैं. अश्लील वीडियो के जरिए सैक्स चेट करके लोगों को फंसाते थे. फिर इस अश्लील वीडियो कॉलिंग की रिकॉर्डिंग को भेजकर ब्लैकमेल करते थे. इस गिरोह के पास से 23 मोबाइल जब्त हुए हैं.
अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए अब तक 80 लाख रुपए की ठगी पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार हुए लोग कॉल सेंटर की तरह अलग-अलग शिफ्ट में काम करते थे. सभी लोग भरतपुर के पास गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. ये अब तक राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों के लोगों से 80 लाख रुपए ठग चुके हैं. पुलिस पूछताछ में ठगों ने बताया, वे लोग लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाते थे. उसके बाद अश्लील वीडियो के जरिए न्यूड चैट करके लोगों को फंसाते थे. फिर इस अश्लील वीडियो कॉलिंग की रिकॉर्डिंग को भेजकर ब्लैकमेल करते थे.
यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर 4.68 लाख रुपए की ठगी
इस गिरोह के पास से 23 मोबाइल जब्त हुए हैं. बड़ी संख्या में इनके अलग-अलग नाम से बैंक खाते हैं. महिलाओं के नाम से खुद के Paytm, वॉट्सएप और फेसबुक सहित अधिकतर प्लेटफॉर्म पर एकाउंट खोल रखे हैं. ताकि दूसरे लोगों को विश्वास हो जाए कि ये महिला के नाम से ही खाते हैं. इसके अलावा फर्जी सैनिक बनकर भी वाहन बेचने के नाम पर ठगी करते रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से सस्ते सामान बेचने के नाम पर लोगों को ठगते थे.
यह भी पढ़ें:अजमेर: CRPF जवान से ऑनलाइन ठगी, बिना SMS और OTP आए अकाउंट से कट गए 31 हजार रुपए
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि अलवर में टेल्को चौराहे की तरफ एक कार और बाइक पर कुछ ठगी करने वाले लोग जा रहे हैं. इसके बाद डीएसटी टीम के प्रभारी कासम खां और हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद मौके पर पहुंचे. नाकाबंदी को देखकर बदमाश रॉन्ग साइड कार दौड़ा कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने कार और उसके पीछे चल रही बाइक को दबोच लिया. मौके पर 11 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिसमें से नौ लोग गोविंदगढ़ के हैं और दो भरतपुर जिले के रहने वाले हैं. इनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल लगातार पुलिस टीम कर रही है.
यह भी पढ़ें:25 लाख की लॉटरी के नाम पर 22 लाख की ठगी, दंपती सहित 3 गिरफ्तार...चौंकाने वाले खुलासे आए सामने
पुलिस पूछताछ में ठगों ने बताया, वे ऑनलाइन सामान बेचने के नाम पर ठगी करते हैं. फर्जी तरीके से सिम खरीदकर लोगों को फेसबुक, व्हाट्सअप, ओएलएक्स और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से धोखा देकर, सैक्स चैट करके और वाहन बेचने के नाम पर अलग-अलग तरीके से ठगी करते हैं. इनके पास से 27 मोबाइल, एक लैपटाॅप, एक बाइक और एक बोलेरो कार जब्त हुआ है.
यह भी पढ़ें:जीजा ने साले को लगाया चूना...इंडियन एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 35 लाख ले उड़ा
सीओ विकास सांगवान ने बताया, गिरफ्तार लोगों में साहुन पुत्र खुर्शीद सैमला, निसार अहमद पुत्र हसन मोहम्मद निवासी कैमासा गोविंदगढ़, आरीफ पुत्र खुर्शीद निवासी सैमला, मोहम्मदर साहीद पुत्र मोहम्मदर अली निवासी कैमासा, साहीद खां पुत्र समसू खां निवासी कैमासा, साहील पुत्र आजाद निवासी सैमलाखुर्द, वारिस पुत्र मोहम्मद अली निवासी कैमासा, राहुल खां पुत्र आजाद खां निवासी सैमला, इमरान पुत्र अकबर निवासी जुरहेरा भरतपुर, बरकत पुत्र अब्दुल निवासी जुरहरा भरतपुर हैं. इनके खिलाफ धारा- 419, 420, 468, 469 और 471 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है.