राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मेंम्बर्स की बैठक में हुआ 66 करोड़ रूपए सालाना का बजट पारित - कोटा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी खबर

कोटा में गुरुवार को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की बोर्ड ऑफ मेंम्बर्स (बोम) की बैठक आयोजित हुई. इस 13वीं बोम की बैठक में यूनिवर्सिटी का सालाना 66 करोड़ रूपए का बजट पारित किया गया है. बजट का अनुमोदन बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से किया.

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी खबर, Agriculture University news

By

Published : Nov 14, 2019, 10:54 PM IST

कोटा.गुरूवार को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 13वीं बोर्ड ऑफ मेंम्बर्स (बोम) की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान यूनिवर्सिटी का सालाना 66 करोड़ रूपए का बजट पारित किया गया है. कुलपति डॉ. डीसी जोशी के मुताबिक बजट में से यूनिवर्सिटी 15.8 करोड़ रूपए शिक्षा विस्तार पर खर्च करेगी और 12.70 करोड रूपए विभिन्न प्रोजेक्ट पर खर्च किए जाएगें. राज्य सरकार से विश्वविद्यालय को 30 करोड़ रूपए मिलेंगे.

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मेंम्बर्स की बैठक हुई आयोजित

बैठक में सदस्यों ने एकेडमिक काउंसिल की फीस के निर्धारण का अनुमोदन और कॉलेजों व यूनिवर्सिटी के संवर्धन के कार्यों का अनुमोदन किया. बोम सदस्यों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को भरोसा दिलाया कि, कोटा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विकास में वे लोग खुले मन से मदद करेंगे. साथ ही सदस्यों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को कई सुझाव एग्रीकल्चर एजुकेशन के डवलपमेंट को लेकर भी दिए हैं.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2019 : निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी किया कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र

वहीं बैठक में रबी और खरीफ की फसलों और बीज से संबंधित जानकारियों का प्रजेंटेशन भी दिया गया. इस दौरान यूनिवर्सिटी में बोम सदस्य विधायक रामनारायण मीणा, सदस्य संभागीय आयुक्त एलएन सोनी सहित कई सदस्य मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ डीसी जोशी ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details