कोटा.गुरूवार को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 13वीं बोर्ड ऑफ मेंम्बर्स (बोम) की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान यूनिवर्सिटी का सालाना 66 करोड़ रूपए का बजट पारित किया गया है. कुलपति डॉ. डीसी जोशी के मुताबिक बजट में से यूनिवर्सिटी 15.8 करोड़ रूपए शिक्षा विस्तार पर खर्च करेगी और 12.70 करोड रूपए विभिन्न प्रोजेक्ट पर खर्च किए जाएगें. राज्य सरकार से विश्वविद्यालय को 30 करोड़ रूपए मिलेंगे.
बैठक में सदस्यों ने एकेडमिक काउंसिल की फीस के निर्धारण का अनुमोदन और कॉलेजों व यूनिवर्सिटी के संवर्धन के कार्यों का अनुमोदन किया. बोम सदस्यों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को भरोसा दिलाया कि, कोटा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विकास में वे लोग खुले मन से मदद करेंगे. साथ ही सदस्यों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को कई सुझाव एग्रीकल्चर एजुकेशन के डवलपमेंट को लेकर भी दिए हैं.