अलवर. जिले में सोमवार को आरपीएससी (RPSC) की परीक्षा हुई. इससे एक दिन पहले रविवार को चूरू और बीकानेर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से युवाओं के आने का सिलसिला अलवर में शुरू हो गया था. परीक्षा देने के बाद युवाओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा की पेपर आसान था, लेकिन आरपीएससी ने पेपर कराने में जल्दबाजी की है, इसलिए युवाओं को तैयारी करने का समय नहीं मिल पाया है.
पढ़ेंःCBI के छापे ने गिरा दी JEE मेन परीक्षा की साख, स्टूडेंट्स ने कहा सरकार सभी सेशन की करें जांच
अलवर के 100 से ज्यादा सेंटरों पर पुलिस एसआई परीक्षा आयोजित की गई. इसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया. प्रदेश के दूरदराज के जिलों से परीक्षा देने के लिए युवा अलवर पहुंचे. युवाओं को आने में परेशानी का भी सामना करना पड़ा. बसों की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को कई तरह की दिक्कत हुई. अलवर के सेंटरों पर प्रशासन और पुलिस की तरफ से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए. सभी जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात की गई.