अलवर. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच लोग अब आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. रोटरी क्लब की तरफ से अलवर में जगह-जगह तैनात पुलिस कर्मियों को खाने के पैकेट बांटे गए तो दूसरी तरफ बाल आयोग की सदस्य ने भी पुलिस कर्मियों को मास्क उपलब्ध कराए. इसके अलावा भी अन्य संस्थाएं भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं.
रोटरी क्लब ने बांटे खाने के पैकेट अलवर जिले में कोरोना बेकाबू हो रहा है. लॉकडाउन के बीच मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को राशन सामग्री की परेशानी होने लगी है. रोजाना मजदूरी कर पेट भरने वाले लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही. साथ ही लगातार 24 घंटे पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं, स्वास्थ्य कर्मी भी लगातार फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं. ऐसे में अब समाज के जागरूक लोग आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.
पढ़ें-जयपुर: अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे कोविड-19 मरीजों को जीवन रथ में मिलेगी ऑक्सीजन
बुधवार को अलवर में रोटरी क्लब की तरफ से शहर में विभिन्न जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाने के पैकेट दिए गए. दूसरी तरफ राज्य बाल आयोग की सदस्य वंदना व्यास ने सर्किट हाउस में पुलिस अधीक्षक को पुलिस कर्मियों के लिए मास्क दिए. वंदना व्यास ने कहा पुलिस प्रशासन के लिए लगातार जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और प्रशासन लगातार फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम कर रहा है. दूसरी तरफ रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाने के पैकेट दिए रोटरी क्लब के पदाधिकारी अभिषेक तनेजा ने कहा कि आगामी दिनों में यह व्यवस्था जारी रहेगी. इसके अलावा क्लब की तरफ से जरूरतमंद लोगों को राशन किट खाने के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. लगातार प्रशासन के सहयोग से यह काम चल रहा है.
काला कुआं क्षेत्र जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र घोषित
अलवर जिले में लगातार कोरोना का विस्फोट हो रहा है. बुधवार को अलवर में 1200 से अधिक नए मामले सामने आए. अकेले अलवर शहर में 270 से अधिक नए मरीज मिले. अलवर शहर में लगातार सबसे ज्यादा कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बिगड़ते हालात के बीच अलवर के काला कुआं क्षेत्र में कोरोना बेकाबू हो रहा है. ऐसे में जिला कलेक्टर ने काला कुआं क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही जीरो मोबिलिटी रहेगी. किसी भी व्यक्ति को इमरजेंसी सेवाओं के अलावा आने जाने की अनुमति नहीं होगी. काला कुआं क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस एरिया में 13 जगहों पर चेक पोस्ट बनाई गई हैं. किसी भी व्यक्ति को बिना काम आने जाने की अनुमति नहीं होगी. लोगों को डोर टू डोर दूध व राशन सप्लाई किया जाएगा. साथ ही फल व सब्जी की ठेली सुबह 7 बजे से 11 बजे तक क्षेत्र में आ सकेंगे.