राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रोहिताश की खरी-खरी: पूनिया खुद को भावी सीएम मान बैठै हैं, पर जनाधार कुछ नहीं...हनुमान चालीसा जैसी रिकॉर्डिंग बजाकर करते हैं अपना प्रचार - Rohitash press briefing

भाजपा से निष्कासित रोहिताश शर्मा ने अलवर में प्रेस वार्ता के दौरान राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर जमकर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि पूनिया खुद को भावी सीएम समझ बैठे हैं. इसीलिए षड्यंत्र कर मेरे खिलाफ कार्रवाई की.

रोहिताश शर्मा, सतीश पूनिया, राजस्थान भाजपा , मुख्यमंत्री , वसुंधरा रसोई , सर्किट हाउस अलवर,  रोहिताश प्रेस वार्ता , अलवर समाचार,  Rohitash Sharma,  Satish Poonia , Rajasthan BJP,  Chief Minister,  Vasundhara rasoi , Circuit House Alwar,  Rohitash press briefing,  alwar news
रोहिताश ने पूनिया पर साधा निशाना

By

Published : Jul 20, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 8:58 PM IST

अलवर. भाजपा से निष्कासित होने के बाद पहली बार अलवर पहुंचे रोहिताश शर्मा ने कहा कि मुझे षड्यंत्र करके पार्टी से निकाला गया है. उन्होंने कहा कि मैंने अलवर में वसुंधरा रसोई शुरू की यह प्रदेश अध्यक्ष को हजम नहीं हुआ. क्योंकि वह खुद को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री मान चुके हैं. इसलिए उन्होंने मेरे खिलाफ साजिश की.

मंगलवार को अलवर पहुंचे रोहिताश शर्मा ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मैंने प्रवक्ता के जवाब में एक गोधरा कांड का उदाहरण दिया जिसका वीडियो पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने गलत तरह से रखा गया. शर्मा ने कहा कि मुझे षड्यंत्र के तहत पार्टी से निकाला गया है लेकिन मैं पार्टी में हमेशा रहूंगा. वसुंधरा मंच के साथ मिलकर काम करूंगा. जनता के बीच आऊंगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष में शायद अनुभव की कमी है. उनको नहीं पता की प्रदेश अध्यक्ष बनने वाला व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बनता है. यह जनाधार के नेता नहीं है. इनको प्रदेश में कोई नहीं जानता है.

रोहिताश ने पूनिया पर साधा निशाना

पढ़ें:भाजपा से निष्कासन के बाद उग्र हुए रोहिताश, पीएम मोदी को कहा 'डिक्टेटर'...कृषि कानूनों में भी बताईं कमियां

अलवर दौरे के दौरान उन्होंने अपने बारे में पूरी जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. हनुमान चालीसा जैसा एक पूरी रिकॉर्डिंग चलाई गई, ऐसे में साफ है कि उनको कोई नहीं जानता है. साथ ही उन्होंने अपने पार्टी के कार्यक्रम को एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में बना दिया. थानागाजी में उन्होंने पार्टी के नेताओं से शक्ति प्रदर्शन करने के लिए कहा जो पूरी तरह से गलत है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी को समान अधिकार है. इसलिए पार्टी के वर्चुअल मीटिंग में कोरोना के दौरान कार्यकर्ताओं को हुई परेशानी को पार्टी के वर्चुअल मीटिंग में रखा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अलवर में न तो कोई मंत्री आया न ही प्रदेश अध्यक्ष आए और पार्टी के कार्यकर्ता अकेले रहे.

पढ़ें: रोहिताश का अगला प्लान : निष्कासन के खिलाफ नहीं करेंगे पार्टी में अपील...अब निकालेंगे रथ यात्रा

इस दौरान सरकार के अधिकारी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की मनमानी चली. लोगों को बेड, दावा व अन्य जरूरी चीजों के लिए परेशाना पड़ा. यह भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अभी तक एक बार भी अलवर नहीं आए हैं. इसके बाद पार्टी आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष से उनके कार्यक्रम की जानकारी मांगी. बस इसी का बदला लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने षड्यंत्र रचा.

रोहिताश शर्मा ने कहा कि अगर प्रदेश में गहलोत मुख्यमंत्री नहीं होते तो कांग्रेस की सरकार कब की गिर जाती. क्योंकि गहलोत का सभी पार्टियों के नेताओं से अच्छा संबंध है व उनको सभी लोग पसंद करते हैं. रोहिताश शर्मा की बयानबाजी के चलते लगातार भाजपा में चर्चाओं का दौर बना हुआ है. रोहिताश शर्मा नेताओं के खिलाफ कई खुलासे कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वो किसी से नहीं डरते हैं. उन्होंने कहा कि किसी को सजा देने से पहले एक बार उसको सुना जाता है. उसकी परेशानी सुनी जाती है. वह अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया. शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शायद खुद को भावी मुख्यमंत्री समझने लगे हैं.

Last Updated : Jul 20, 2021, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details