राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बहरोड़: कट्टे की नोंक पर दुकान में घुस कर लूटे 50 हजार, पुलिस के रवैए को लेकर लोग नाराज - बहरोड़ न्यूज

बहरोड़ के नीमराणा में बाइक सवार बदमाशों (Goons on Bike) ने एक दुकानदार से कट्टे की नोंक (Tip Of Katta) पर 50 हजार लूटे. बदमाशों ने पीड़ित को दुकान में बंद कर लूटपाट(Loot) की. पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्यशैली (Police Action Questioned) को लेकर भी कई सवाल खड़े किए है.

Neemrana Loot
नीमराणा में लूटपाट

By

Published : Sep 15, 2021, 9:54 AM IST

बहरोड़ (अलवर): नीमराणा कस्बे के मुख्य बाजार में मंगलवार रात (14 September) नीमराणा ई मित्र की दुकान में लुटेरों ने जमकर लूटपाट की. पीड़ित के मुताबिक बाइक सवार तीन बदमाशों (Goons on Bike) ने दुकान का शटर बन्द कर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराध की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी गई है.

धौलपुर : 14 घंटे में फायरिंग की दूसरी वारदात, पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली

ई मित्र संचालक लक्ष्मण ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे बाइक पर तीन लोग आए. बदमाशों में से दो दुकान के अंदर घुसे और शटर बन्द कर दिया. इसके बाद पीड़ित और उसके साथ बैठे दूसरे शख्स पर कट्टा तान दिया. धमकी दी कि जितना भी कैश है उनके हवाले कर दिया जाए नहीं तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

सहमे दुकानदार से अज्ञात बदमाश करीब पचास हजार रुपए और मोबाईल फोन लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश जाते-जाते दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

पुलिस का लापरवाह रवैया

पीड़ित पक्ष के मुताबिक जब उन्होंने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी तुंरत नीमराणा पुलिस (Neemrana Police) को देने की कोशिश की तो वो नाकामयाब रहे. वो इसलिए क्योंकि जिस सरकारी नम्बर पर फोन किया गया उसे किसी ने रिसीव ही नहीं किया. इसके बाद पीड़ित नीमराणा पुलिस थाने पर पहुंचे ओर घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस रिवायतन मौके पर पहुंची और महज फौरी कार्रवाई कर वापस लौट गई.

पहले भी होता रहा है ऐसा

नीमराणा (Nimrana News) में यह कोई पहला मामला नहीं. पहले भी शाम सात बजे से रात नौ बजे के बीच अनेक व्यापारियों के साथ हथियारों की नोंक पर लूट की वारदात रजिस्टर हुई हैं. लोगों की शिकायत है कि इसके बाद भी कस्बे की सड़कों पर शाम के समय पुलिस नजर तक नहीं आती.

नाराज व्यापार मंडल ने की बैठक

क्षेत्र में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर नीमराणा संयुक्त व्यापार मंडल (Nimrana Sanyukta Vyapar Mandal) ने कृष्णा टॉवर में मंगलवार देर शाम को ही बैठक की. सभी व्यापारियों ने बैठक कर बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details