अलवर.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार रात स्कीम नंबर एक स्थित नमकीन गोदाम में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें चोरों द्वारा सीसीटीवी कैमरे की केबल काट, ताले तोड़कर अलमारी में रखे चांदी के आइटम, नगदी और खाने-पीने के आइटम चोरी कर ले गए. चोर इतने शातिर थे कि पहले ही उन्होंने दूसरी तरफ से आकर सीसीटीवी ऊपर की तरफ मोड़ दिए. जिससे उनका चेहरा नहीं आ सके.
घटना की जानकारी के बाद रविवार सुबह गोदाम मालिक आकाश कुमार ने बताया कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है. उससे लगता है कि किसी परिचित ने पहले रेकी की है और फिर शनिवार रात वारदात को अंजाम दिया.
चोर द्वारा नमकीन गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए गए और सीसीटीवी कैमरा को ऊपर की तरफ घुमा दिया गया. जिससे चोर पकड़ में ना सके. उन्होंने बताया कि गोदाम के ऑफिस में रखी चांदी की 500 ग्राम के लगभग हाथी की मूर्ति और सोने के आइटम और चांदी के सिक्के और गोदरेज की अलमारी में रखे 30 से 35 हजार की नगदी गायब है.
अलमारी से पार किया सोने और चांदी का सामान पढ़ेंःसूर्य ग्रहण पर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से जानें हरेक सवाल का जवाब
रविवार सुबह कोतवाली थाने की टीम के एएसआई प्रमोद कुमार ने जायजा लिया और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. जिससे जल्द चोरों को पकड़ा जा सके.