राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: दिल्ली और गुरुग्राम सहित कई रूटों के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा - rajasthan News

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अलवर आगार की तरफ से लोगों को राहत दी गई है. परिवहन विभाग ने नए रूटों पर रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू किया है. नए रूट के अनुसार दिल्ली और गुरुग्राम सहित कई रुटों पर लोगों को आने-जाने में सुविधा हुई है.

alwar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अलवर न्यूज
अलवर में कई नए रूटों पर रोडवेज ने शुरू की बस सेवा

By

Published : Jul 15, 2020, 3:02 AM IST

अलवर. जिले में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रोडवेज की तरफ से कई नए रूटों पर बस सेवा शुरू की गई है. इससे लोगों को आने जाने में थोड़ी राहत मिली है. लंबे समय बाद अलवर से दिल्ली, अलवर से गुरुग्राम सहित कई रूटों पर लोगों को बस मिलने लगी है.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अलवर आगार की तरफ से लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए नए नए रूटों पर रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है. नए रूट के अनुसार दिल्ली व गुरुग्राम सहित कई रुट पर लोगों को आने-जाने में सुविधा हुई है.

सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर अलवर से गंगापुर, दोपहर 2 बजे गंगापुर से अलवर, सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अलवर से जयपुर, दोपहर में 3 बजकर 30 मिनट पर जयपुर से अलवर, सुबह 10 बजे अलवर से करौली, दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर करौली से अलवर रुट पर 20 बसों का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर अलवर से भरतपुर, दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर भरतपुर से अलवर बस चलाई जा रही है.

पढ़ें:सचिन पायलट की बर्खास्तगी के बाद गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

इसी तरह से सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर अलवर से दिल्ली, दोपहर 3 बजकर 40 पर दिल्ली से अलवर, सुबह 8 बजे अलवर से दिल्ली, दोपहर एक बजे दिल्ली से लक्ष्मणगढ़, सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर लक्ष्मणगढ़ से दिल्ली, दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से अलवर के बीच बसों का संचालन किया जा रहा है.

देर रात दिल्ली सरकार ने राजस्थान रोडवेज की बसों की दिल्ली में प्रवेश की अनुमति निरस्त की है. इसलिए अलवर से दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन गुरुग्राम तक किया गया है. नए रूटों पर बस सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिली है. ऐसे में रोडवेज की तरफ से आने वाले दिनों में भी कुछ अन्य रूटों पर भी बस सेवा शुरू की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details