अलवर. जिले में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रोडवेज की तरफ से कई नए रूटों पर बस सेवा शुरू की गई है. इससे लोगों को आने जाने में थोड़ी राहत मिली है. लंबे समय बाद अलवर से दिल्ली, अलवर से गुरुग्राम सहित कई रूटों पर लोगों को बस मिलने लगी है.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अलवर आगार की तरफ से लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए नए नए रूटों पर रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है. नए रूट के अनुसार दिल्ली व गुरुग्राम सहित कई रुट पर लोगों को आने-जाने में सुविधा हुई है.
सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर अलवर से गंगापुर, दोपहर 2 बजे गंगापुर से अलवर, सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अलवर से जयपुर, दोपहर में 3 बजकर 30 मिनट पर जयपुर से अलवर, सुबह 10 बजे अलवर से करौली, दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर करौली से अलवर रुट पर 20 बसों का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर अलवर से भरतपुर, दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर भरतपुर से अलवर बस चलाई जा रही है.