अलवर. रोटरी क्लब की ओर से बुधवार को हॉफ सर्कस पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को रोटरी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर आए व्यापारियों ने बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपने-अपने सुझाव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सामने रखें.
अलवर में सड़क सुरक्षा माह का समापन व्यापारियों ने बताया कि बाजार में ट्रैफिक होने से जाम लग जाता है, इसलिए बाजार में पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए. जिससे बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था सही रहे और आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बाजार में जो पार्किंग बनाई गई है, उन पर से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए. जिससे वहां वाहन पार्क हो सके.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से 1 माह के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया था. इस सड़क सुरक्षा माह के दौरान रोटरी क्लब के साथ अलग-अलग चौराहे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते आई कैंप लगाए गए थे. जिसमें वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई थी.
पढ़ें-स्पेशल: हादसों की डगर पर राहगीर...फुट ओवर ब्रिज, फुटपाथ और पेडेस्ट्रियन Walkway की कमी
इसके अलावा उनको मौके पर चश्मे का वितरण भी किया गया था और जो लोग हेलमेट और सीट बेल्ट अन्य यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं, उन्हें समझाया भी गया था और चालान भी काटे गए थे. यह प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी. इस माह के दौरान ही अलवर मैन सिटी के अंदर वनवे व्यवस्था भी चालू गई की गई थी. जिसको बहुत से लोगों ने सराया है और उसमें यदि कोई दिक्कत आती है तो उसमें बदलाव भी किए जाएंगे.