अलवर.जिले के रैणी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलोली के बुजपुरी गांव में मृतक विश्राम मीणा की अस्थियां विसर्जन करने जा रहे एक परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शौक की लहर दौड़ गई. मृतकों में बीएसएफ का जवान व मृतक की बच्ची शामिल है. देर शाम मृतकों का शव गांव में पहुंचा, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ.
जानकारी के अनुसार, रैणी के बुजपुरी गांव में रहने वाले विश्राम मीणा उम्र 55 साल की कैंसर से मौत हो गई थी. परिवार के लोग विश्राम मीणा की अस्थियां विसर्जन करने उत्तर प्रदेश के सोरुजी में जा रहे थे. रास्ते में हाथरस के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें विश्राम की 11 साल की बेटी, उसका का साला, चचेरा भाई और गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि, हादसे में मृतका की पत्नी और भाई समेत परिवार के 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत ही सरकारी व निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.