राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

UP में भीषण सड़क हादसाः राजस्थान के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार - alwar latest hindi news

जिले के रैणी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलोली के बुजपुरी गांव में मृतक विश्राम मीणा की अस्थियां विसर्जन करने जा रहे एक परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुआ.

four killed in road accident, road accident
राजस्थान के 4 लोगों की दर्दनाक मौत...

By

Published : Jan 5, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 11:07 PM IST

अलवर.जिले के रैणी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलोली के बुजपुरी गांव में मृतक विश्राम मीणा की अस्थियां विसर्जन करने जा रहे एक परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शौक की लहर दौड़ गई. मृतकों में बीएसएफ का जवान व मृतक की बच्ची शामिल है. देर शाम मृतकों का शव गांव में पहुंचा, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ.

न्च् में भीषण सड़क हादसे में राजस्थान के 4 लोगों की दर्दनाक मौत...

जानकारी के अनुसार, रैणी के बुजपुरी गांव में रहने वाले विश्राम मीणा उम्र 55 साल की कैंसर से मौत हो गई थी. परिवार के लोग विश्राम मीणा की अस्थियां विसर्जन करने उत्तर प्रदेश के सोरुजी में जा रहे थे. रास्ते में हाथरस के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें विश्राम की 11 साल की बेटी, उसका का साला, चचेरा भाई और गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि, हादसे में मृतका की पत्नी और भाई समेत परिवार के 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत ही सरकारी व निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

पढ़ें:अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर एक के बाद एक टकराए कई वाहन, 10 लोग हुए घायल

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में गाड़ी का ड्राइवर मदन सैनी, सालोली, रामबक्शी फ़ौजी और रामनिवास मीणा फतेहपुर शामिल थे. रामबक्शी मीणा बीएसएफ में कार्यरत थे. उनका राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर तहसीलदार सहित अन्य रैणी क्षेत्र के सरकारी अधिकारी भी पहुंचे. इस घटना में बालिका के परिवार में ही ताऊ का लड़का पप्पू राम मीणा, शिवराम मीणा, आनंद मीणा घायल हो गए. इस में मृतक बालिका की मां मीरा देवी और 5 साल का भाई भी घायल हुए हैं. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details