बहरोड़ (अलवर).दिल्ली-जयपुर हाईवे 48 पर आज यानि सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रेलर की भिड़ंत (Road accident In Behror) हो गई. हादसे में बस में सवार करीब 18 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है. घटना में घायल हुए लोगों के नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है.
जिले के जनकसिंहपुरा गांव के पास हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस फरीदाबाद से जयपुर जा रही थी. इसी बीच ओवरटेक करने के चक्कर में बस हाईवे पर खड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए. घटना के बाद हाईवे के ढ़ाबे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी व सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, 2 लोगों की हालत नाजुक होने पर उसे बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.