राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Road accident In Behror: हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रेलर में टक्कर, 18 घायल - Road accident In Alwar

दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर सोमवार को हरियाणा रोडवेज बस और ट्रेलर की भिड़ंत (Road accident In Behror) हो गई. हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road accident In Behror
हरोड़ हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रेलर में हुई टक्कर

By

Published : May 30, 2022, 1:36 PM IST

बहरोड़ (अलवर).दिल्ली-जयपुर हाईवे 48 पर आज यानि सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रेलर की भिड़ंत (Road accident In Behror) हो गई. हादसे में बस में सवार करीब 18 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है. घटना में घायल हुए लोगों के नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

जिले के जनकसिंहपुरा गांव के पास हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस फरीदाबाद से जयपुर जा रही थी. इसी बीच ओवरटेक करने के चक्कर में बस हाईवे पर खड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए. घटना के बाद हाईवे के ढ़ाबे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी व सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, 2 लोगों की हालत नाजुक होने पर उसे बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें.भरतपुर में ओवरटेक करने के दौरान सड़क दुर्घटना में दो की मौत

दुर्घटना के बाद शाहजहांपुर पुलिस और नीमराना पुलिस सीमा क्षेत्र में ही उलझी रही. शाहजहांपुर थानाधिकारी विक्रम चौधरी ने कहा कि दुर्घटना स्थल नीमराना थाना क्षेत्र में पड़ता है, ऐसे में अगर नीमराना पुलिस हमें कार्रवाई करने के लिए कहे, तो हम कार्रवाई करने को तैयार हैं. नीमराणा थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश ने कहा कि दुर्घटना स्थल शाहजहांपुर थाने के अधीन आता है. इस मामले को लेकर शाहजहांपुर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details