बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कांकर दोपा के पास दो ट्रक आपस में टकरा (2 Trucks Collided On Delhi Jaipur Highway) गए. हादसे के बाद ट्रक का चालक केबिन में ही फंस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. दोनों ट्रकों के टकरा जाने की सूचना पाकर बहरोड़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया. बहरोड़ थाने के एएसआई देव पाल ने बताया कि हाईवे पर बने गड्ढे के कारण यह हादसा हुआ है.
सड़क के बीच में गड्ढा होंने के कारण चालक ने ब्रेक लगाए और इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक (Road Accident In Behror) को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक ट्रक के केबिन में फंस जाने के बाद लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला. चालक के पैरों में गंभीर चोटें आई है. घायल चालक को बहरोड़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं दूसरा चालक सुरक्षित है.