अलवर.कोरोना काल में भी अलवर के औद्योगिक क्षेत्रों की डिमांड बढ़ रही है. इस साल ऑक्शन के माध्यम से रीको ने बड़ी संख्या में प्लॉट बेचे हैं. दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित पूरे देश के कारोबारियों ने अलवर के औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश किया है. ऐसे में साफ है कि अलवर के औद्योगिक क्षेत्रों की डिमांड बढ़ रही है. इसका फायदा अलवर के लोगों को मिलेगा. आने वाले समय में अलवर में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो पाएंगे.
अलवर एनसीआर में आता है. यहां 20 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र और 15000 औद्योगिक इकाइयां हैं. इनमें लाखों श्रमिक काम करते हैं. कोरोना में जहां लोग परेशान रहे व कारोबार बंद रहे, इस दौरान अलवर में रीको की तरफ से 11 बार ई-ऑक्शन किए गए. इसमें 52 अलॉटमेंट लेटर जारी किए गए. जबकि 16 लोगों को ऑफर लेटर जारी किए गए. इस हिसाब से रीको ने 11 ई-ऑक्शन में 68 प्लॉट बेचे हैं.