अलवर.अलवर राजस्थान की औद्योगिक राजधानी है. अलवर में 20 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने हाल ही में अलवर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की बात कही है. ऐसे में रीको की तरफ से 10 विधानसभा क्षेत्रों में जमा जमीन तलाश करने का काम शुरू कर दिया गया है.
इसके अलावा तीन जगहों पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है. रीको की तरफ से बड़े प्लॉट को चिन्हित करते हुए उसमें छोटे प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं. बाजार में छोटे प्लॉट की डिमांड ज्यादा है. इसके अलावा रीको को छोटे प्लॉट बेचने में खासा फायदा होता है.
वहीं अब उन लोगों की परेशानी पड़ने वाली है. जिन लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के लिए प्लॉट खरीदा था. लेकिन अभी तक उस पर कोई उद्योग की इकाई नहीं लगी है. ऐसे प्लॉटों को रीको के तरफ से चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही इन प्लाट को कैंसिल करते हुए इनका री-ऑक्शन किया जाएगा.