राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः 5 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार - राजस्थान की खबर

अलवर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 5 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी पर अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. बता दें कि आरोपी पर 2017 में पुलिस अधीक्षक की ओर से 1000 का इनाम भी घोषित किया गया था.

ईनामी बदमाश गिरफ्तार, Reward crook arrested
ईनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2020, 8:49 PM IST

अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस द्वारा 2017 में एक हजार रुपये का इनाम रखा गया था. तभी से आरोपी फरार चल रहा था. जिसको मुखबिर की सूचना पर एनईबी थाना पुलिस डीएसटी की टीम ने गिरफ्तार कर बड़ौदामेव थाना पुलिस को सौंप दिया है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

शहर के एनईबी थाने पुलिस के उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ौदामेव थाने में आरोपी सन्नी उर्फ बलविंदर अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम जैसे संगीन मामले में 5 साल से फरार चल रहा था. इस पर 2017 में पुलिस अधीक्षक की ओर से 1000 का इनाम घोषित किया था.

5 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

थाने पर मुखबिर से सूचना मिली कि सन्नी उर्फ बलविंदर 60 फीट रोड रामनगर में घूम रहा है. सूचना के बाद डीएसटी टीम और पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी सन्नी पुलिस को देख कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया.

पढ़ें-North Western Railway: जीएम ऑफिस में हुई चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

पुलिस आरोपी को एनईबी थाने लेकर आई और बड़ौदा में थाना पुलिस को सूचना दी. उसके बाद बड़ौदामेव पुलिस एनईबी थाने पहुंची और एनईबी थाना पुलिस ने आरोपी को बड़ौदा में थाना पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details