अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस द्वारा 2017 में एक हजार रुपये का इनाम रखा गया था. तभी से आरोपी फरार चल रहा था. जिसको मुखबिर की सूचना पर एनईबी थाना पुलिस डीएसटी की टीम ने गिरफ्तार कर बड़ौदामेव थाना पुलिस को सौंप दिया है.
शहर के एनईबी थाने पुलिस के उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ौदामेव थाने में आरोपी सन्नी उर्फ बलविंदर अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम जैसे संगीन मामले में 5 साल से फरार चल रहा था. इस पर 2017 में पुलिस अधीक्षक की ओर से 1000 का इनाम घोषित किया था.