अलवर.पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा इनामी बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण के मामले में दो हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जब से इसने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. यह आरोपी तब से ही फरार चल रहा था, जिसे पुलिस और डीएसटी की टीम द्वारा अलवर में ही खुदनपुरी जोहड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसे महिला थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.
अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2015-16 में दुष्कर्म और अपहरण के एक मामले में सुभाष जाटव घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दो हजार का इनाम रखा गया था. पुलिस को इस बात की मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी अलवर आया हुआ है और खुदन पुरी जोहड़ के पास खड़ा हुआ है.