राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाजारों के साथ सरकारी कार्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना शक्ति से कराई जाएगी: जिला कलेक्टर - अलवर में कोविड प्रोटोकॉल की पालना

अलवर में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस मीटिंग में सभी अधिकारियों के संपर्क वाले मैटर्स, समाधान वाले मैटर्स, सतर्कता वाले जो मामले हैं, इसके अलावा बिजली, पानी और अन्य विभागों कि जो कार्य योजना है, उनको रिव्यू किया गया.

अलवर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक, Review meeting of Alwar district level officials
अलवर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 9, 2021, 7:09 AM IST

अलवर. जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस मीटिंग में सभी अधिकारियों के संपर्क वाले मैटर्स, समाधान वाले मैटर्स, सतर्कता वाले जो मामले हैं, इसके अलावा बिजली, पानी और अन्य विभागों कि जो कार्य योजना है, उनको रिव्यू किया गया.

पढ़ें-धौलपुर के कलाकार झग्गड़ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पान सिंह तोमर और डकैती समेत कई फिल्मों में कर चुका है काम

बैठक में जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि आपकी जानकारी में होगा कि हमारी मीटिंग पहले से ही डिसाइडेड थी संभागीय आयुक्त की ओर से यह मीटिंग रखी गई थी, लेकिन उनका स्थानांतरण होने के कारण वह नहीं आ पाए, लेकिन हमारे ओर से मीटिंग जारी रखी. कोविड टीकाकरण कार्य जनहित का कार्य है और जिस में सबका हित जुड़ा हुआ है.

अलवर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें. सभी विभाग अध्यक्ष अपने सभी कार्मिकों की सूची, नाम, आयु और कोविड टीकाकरण कराने से संबंधित सूची 2 दिन में भिजवाए. 45 वर्ष से अधिक के कार्मिक और उनके परिजनों का टीकाकरण करवाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से 2021-22 का जो बजट पेश किया गया है. बजट की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए इस मीटिंग में चर्चा की गई.

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं है. बाजारों में प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के साथ-साथ सरकारी कार्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना कड़ाई से कराई जाएगी. सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क के कार्मिक पाए गए तो चालान काटे जाएंगे. इसके लिए संयुक्त कार्य दल औचक दौरा कर कार्रवाई करेगा.

उन्होंने कहा कि यात्री बसों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करे. बिना मास्क प्रवेश नहीं दे. बाहरी राज्यों के लोगों को आरटीपीसार नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट देखकर ही प्रवेश दे. यदि बस में ड्राइवर और कंडक्टर बिना मास्क के मिलेंगे तो उनके चालान काटे जाएंगे. यदि बस के यात्री बिना मास्क के मिलेंगे तो वह बस चाहे सरकारी बस क्यों ही न हो सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि उचित मूल्य की दुकानों से टीकाकरण कार्य में सहयोग ले.

उन्होंने स्थानीय टीम से जुड़कर उन्हें टीकाकरण कराने का लक्ष्य दे. सीएमएचओ को निर्देश दिए कि टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के लिए स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग ले. जनता क्लिनिक सीएसआर में विकसित कराएं. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का औषधि पोर्टल पर शत-प्रतिशत इंद्राज कराएं. चिकित्सा संस्थानों के भूमि आवंटन के लंबित प्रस्तावों की मॉनिटरिंग कर संबंधित तहसीलदार से समन्वय कर भूमि आवंटित कराएं. उन्होंने सभी विभाग अध्यक्ष को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में कार्यालय में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों का अपनी एसएसओ आईडी से पंजीयन कर दो दिन में सूचना भिजवाए.

उन्होंने कहा कि सभी विभाग अध्यक्ष आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का प्रचार प्रसार कर सभी पांचों श्रेणियों के लोगों का इस योजना में पंजीयन कराए. उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के फोन उठाएं यदि जरूरी कार्य में व्यस्त हैं तो व्यस्त होने का मैसेज करें और फ्री होते ही कॉल बैक करें.

उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जिले के प्रभावित क्षेत्रों में पिए जल टैंकरों से आपूर्ति सुनिश्चित कराएं. कार्य में लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं को चार्ज सीट जारी कर कार्रवाई करें. उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कोविड से जुड़े राज्य सरकार के समस्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराएं.

पढ़ें-डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने संभाला माइंस और पेट्रोलियम का कार्यभार, कहा- खनिज खोज और खनन कार्य को दी जाएगी गति

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसमीत सिंह संधू, नगर विकास न्यास सचिव आर्तिका शुक्ला, एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा, एडीएम द्वितीय कमलराम मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details