अलवर.राजीव गांधी सामान्य अस्पताल जिला अस्पतालों में सबसे बड़ा अस्पताल है. सामान्य अस्पताल में आमतौर पर 3 से 4 हजार मरीजों की ओपीडी रहती है. कोरोना काल के दौरान भी लगातार अस्पताल में मरीजों का भार पड़ रहा है. जिले में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए लॉट्स अस्पताल और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कोविड केयर सेंटर के रूप में चलाया जा रहा है. लॉट्स अस्पताल में पॉजिटिव मरीजों का इलाज होता है और मेडिकल कॉलेज भवन में संदिग्ध मरीजों को रखा जाता है.
इसके अलावा सामान्य अस्पताल मैं आईसीयू मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है. जिले में 1 हजार से अधिक लोग एक्टिव है. राजस्थान में अलवर मरीजों के मामले में तीसरे स्थान पर है. बिगड़ते हालात को कंट्रोल में लाने के लिए आवश्यकता बढ़ रही है. अलवर में मरीजों के इलाज के लिए सामान्य अस्पताल, जनाना अस्पताल और शिशु अस्पताल में 700 से अधिक बेड लगाए गए हैं. ऐसे में लगातार डॉक्टरों की कमी कई वार्ड बिना डॉक्टर मंजूरी मिले चल रहे हैं. वहीं डॉक्टरों की कमी के चलते खासी परेशानी उठानी पड़ती है. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 30 सितंबर को 5 डॉक्टर और 9 नर्सिंग स्टाफ सेवानिवृत्त हो रहे हैं.