अलवर. राजस्थान रोडवेज घाटे में चल रही है. तमाम प्रयासों के बाद भी रोडवेज को लाखों का नुकसान हो रहा है. कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है और पेंशनरों को पेंशन नहीं मिलती है. सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाली जमा राशि भी कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पाती है.
अलवर में परेशान सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी 3 दिन से केंद्रीय कारागार परिसर में धरना दे रहे हैं और अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों पर सेवानिवृत्त कर्मचारी धरना दे रहे हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिलती है और रिटायरमेंट के समय मिलने वाला पैसा भी नहीं मिलता है. इसके अलावा बीमार होने पर इलाज का खर्च इलाज की सुविधा, बस में सफर करने के लिए स्टाफ के परिजनों को सुविधा सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है.