राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रीट परीक्षा के बहाने अलवर एसपी के आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों का सम्मान..सोशल मीडिया पर उड़ रहा आदेश का 'मखौल'

अलवर पुलिस अधीक्षक ने 120 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. बेहतर कार्य के लिए इन पुलिसकर्मियों को 1100 रुपए का पुरस्कार भी दिया गया है. इस लिस्ट में एसपी आवास पर पदोन्नत पुलिसकर्मी के नाम भी शामिल हैं.

एसपी आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों का सम्मान
एसपी आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों का सम्मान

By

Published : Oct 19, 2021, 11:06 PM IST

अलवर.रीट परीक्षा में बेहतर कार्य करने पर अलवर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. पुलिस कर्मियों को 1100 रुपए का इनाम दिया गया है. लेकिन इन लिस्ट में एसपी आवास पर लगे पुलिस कर्मियों का भी नाम शामिल है. ऐसे में इन पुलिसकर्मियों का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस के लिहाज से अलवर में रीट परीक्षा शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुई है. किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई. ऐसे में अलवर पुलिस अधीक्षक ने 120 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. बेहतर कार्य के लिए इन पुलिसकर्मियों को 1100 रुपए का पुरस्कार भी दिया गया है. इस लिस्ट में एसपी आवास पर पदोन्नत पुलिसकर्मी के नाम भी शामिल हैं. अलवर के सोशल मीडिया में पुलिस अधीक्षक का एक आदेश वायरल हो रहा है. इस आदेश में 7 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मी एसपी आवास पर लगे हुए हैं. ऐसे में एसपी के सम्मान पर सवाल उठ रहे हैं. तो वहीं सोशल मीडिया पर जमकर लोग कमेंट कर रहे हैं.

एसपी आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों का सम्मान

पढ़ें- अलवर : भिवाड़ी में बदमाशों ने फायरिंग कर लूटे 4.50 लाख..तीन राउंड फायर किये, दुकानदार को पैर में लगी गोली

एक आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जिन सम्मानित सभी 7 पुलिसकर्मी एसपी निवास पर तैनात हैं. एसपी तेजस्वनी गौतम ने 1100 रुपए नकद और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने के लिए आदेश जारी किया है. सोसल मीडिया पर वायरल आदेश पर सवाल उठ रहे हैं. एसपी के आदेश में जिन सात पुलिसकर्मियों ने बेहतर काम किया, तो अन्य पुलिसकर्मी सेंटरों पर क्या नींद की झपकियां ले रहे हैं. ऐसे में एसपी को अपनो को रेवड़ी बांटने का आरोप लग रहा है.

वहीं पुलिस कर्मियों ने कहा कि नियम के हिसाब से एसपी के आवास पर कांस्टेबलों की नियुक्ति पद स्थापन स्वीकृत नहीं होता. एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि जिले से 120 से अधिक पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है. पुलिस कर्मियों को 1100 का सम्मान दिया गया है, इसलिए अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details