अलवर.जिला कलेक्टर आनंदी की ओर से वीडियोग्राफी और क्षेत्र के जागरूक लोगों के बीच कलेक्ट्रेट में लॉटरी निकाली गई. इस दौरान जिले की 6 नगरपालिका खैरथल, खेड़ली, तिजारा, राजगढ़, बहरोड़ और किशनगढ़ बास के लिए लॉटरी निकाली गई. इस दौरान विधायक दीपचंद खेरिया और पूर्व विधायक रामहेत यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
जिला कलेक्टर आनंदी ने बताया कि अलवर में बहरोड़, खैरथल, किशनगढ़ बास, राजगढ़ और खेड़ली नगर पालिकाओं के लिए चुनाव होने हैं, जिनके लिए लॉटरी निकाली गई है. इनमें एससी/एसटी के अलावा ओबीसी और महिला और पुरुषों की अलग से लॉटरी निकाली गई है. लॉटरी के हिसाब से वार्ड का आरक्षण तय किया गया.