अलवर.जयपुर, अजमेर सहित पूरे राजस्थान से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रक और अन्य भारी वाहन दिल्ली की तरफ जाते हैं. इनमें सब्जी फल-फ्रूट सहित अन्य घरेलू और व्यवसायिक सामान रहता है. सबसे ज्यादा यातायात बाहर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पड़ता है.
26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस के समारोह को देखते हुए दिल्ली में 22 व 24 जनवरी की रात से कमर्शियल भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. क्योंकि 22 और 24 जनवरी की रात से परेड में झांकियों का रिहर्सल किया जाएगा.
अलवर में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल शुरू... इसलिए दिल्ली में लगने वाले जाम में होने वाली परेशानी को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है. इसके लिए आसपास के सभी राज्यों के आला अधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पुलिस अधिकारी शामिल होंगे. इस मीटिंग के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर भी खास जोर रहेगा.
अलवर: प्रमुख पार्टियों के चुनाव चिन्ह के बगैर मैदान में उतरेंगे पंच-सरपंच पद के प्रत्याशी
दिल्ली-जयपुर मार्ग से प्रतिदिन 30 से 40 हजार वाहन 24 घंटे में गुजरते हैं. ऐसे भी साफ है कि दिल्ली-जयपुर मार्ग पर सबसे ज्यादा बाहर रहता है. कमर्शियल वाहनों से दिल्ली में जाम की समस्या भी रहती है. इसलिए दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. आला अधिकारियों की माने तो इससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. लेकिन दिल्ली में आने-जाने वाले आम आदमियों को राहत मिलेगी.