राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में SMS के जरिए मोबाइल मिल रही कोरोना रिपोर्ट, मरीज और उसके परिजनों को मिली राहत - स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. अलवर में भी कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिले में लोगों में कोरोना की जांच के लिए सैपलों की संख्या में इजाफा किया गया है, लेकिन लोगों को रिपोर्ट मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने एसएमएस सेवा शुरू की है. जिससे लोगों के फोन पर ही सारी जानकारी पहुंच रही है.

rajasthan news, alwar news
अलवर में शुरू की गई एसएमएस सेवा

By

Published : Aug 30, 2020, 5:11 PM IST

अलवर. जिले में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन 2000 से अधिक लोगों के सैंपल चेक हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को समय पर रिपोर्ट नहीं मिलने की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी. इस पर स्वास्थ्य विभाग ने एसएमएस सेवा शुरू की है. ऐसे में अब पॉजिटिव और नेगेटिव व्यक्ति को तुरंत कोरोना की जांच रिपोर्ट मिलती है.

बता दें कि अलवर जिला कोरोना का सेंटर बन चुका है. जिले में 8 हजार से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. अलवर में इस समय 1 हजार 957 एक्टिव केस है. जबकि 6 हजार 133 लोग ठीक हो चुके हैं. जुलाई से हर 12 दिन में 1 हजार लोग पॉजिटिव मिल रहे थे, लेकिन अब 6 दिन में 1 हजार से अधिक लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

अलवर में शुरू की गई एसएमएस सेवा

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज 2 हजार सैंपल की जांच हो रही है. ऐसे में लोगों को समय पर जांच रिपोर्ट नहीं मिल रही थी. पॉजिटिव, नेगेटिव लोगों और उनके परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इन हालातों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलवर में एसएमएस सेवा शुरू की गई है. इसके तहत पॉजिटिव की जानकारी मरीज के पास सीधे मोबाइल पर पहुंचती है. जांच रिपोर्ट के लिए उसको अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में चक्कर नहीं लगाने होंगे.

पढ़ें-अलवर: काम बंद, टैक्स चालू...व्यापारियों में आक्रोश

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा अलवर में एसएमएस सेवा शुरू हो चुकी है. तो वहीं बड़ी संख्या में लोग इसका फायदा ले रहे हैं. अब जांच रिपोर्ट के लिए मरीज व उसके परिजनों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. दूसरी तरफ जिले में तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details