अलवर.जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. जिले में अब तक 500 से अधिक संदिग्ध लोगों की स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जांच कराई गई है. इसमें 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में एक नया मरीज सामने आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से मरीज को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें:SPECIAL: मानवता का सच्चा सिपाही, मां की मौत के बाद भी CORONA मरीजों की देखभाल के लिए पहुंच गया अस्पताल
इसके अलावा उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नया पॉजिटिव मरीज तबलीगी जमात का है. प्रशासन के आला अधिकारियों ने इसे संदिग्ध मानते हुए भर्ती कराया था, ये मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
खोहरा गांव में एक जमाती की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव जिले में दो जमाती पॉजिटिव मिल चुके हैं. नया पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए लगातार जयपुर भेजे जा रहे हैं.
पढ़ें-CORONA Update: राजस्थान में 27 नए Positive केस, आंकड़ा पहुंचा 328 पर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जो व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. उसमें कोरोना के लक्षण नहीं थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिन लोगों में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं. केवल उन्हीं की जांच पड़ताल कराई जा रही है. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन लोगों पर भी नजर रखी जाएगी. जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं है.