अलवर. भिवाड़ी सिकंदरा मेगा हाईवे पर सफर करने वाले हजारों लोगों के लिए खुशखबरी (Repair work of Bhiwadi Sikandra Mega Highway) है. क्षतिग्रस्त हो चुके हाईवे को ठीक करने का काम जल्द ही शुरू हो रहा है. रिडकोर (रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ राजस्थान लिमिटेड) की तरफ से हाईवे पर डामर की दो लेयर डाली जाएंगी. इस काम में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे. हाईवे के ठीक होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. शनिवार और मंगलवार को हजारों की संख्या में लोग एनसीआर के शहरों से मेहंदीपुर बालाजी आते जाते हैं. लोगों को टोल देने के बाद भी गड्ढों वाले हाईवे पर सफर करना पड़ रहा था.
अलवर से भिवाड़ी की दूरी करीब 85 किलोमीटर है. इस हिसाब से आना-जाना करीब 170 किलोमीटर पड़ता है. अलवर भिवाड़ी-अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे जगह-जगह से टूटा हुआ है. इस हाईवे पर गड्ढे हो गए हैं. ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीते सालों की तुलना में हादसों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रतिदिन मेगा हाईवे से हजारों वाहन गुजरते हैं. दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव सहित एनसीआर के शहरों से मेहंदीपुर बालाजी और अलवर के आसपास क्षेत्र के मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर आने-जाने वाले लोग भी इसी हाईवे का उपयोग करते हैं. यात्रियों को हाईवे पर जगह-जगह टोल देना पड़ता है. उसके बाद भी लोगों गड्ढों में सफर करना पड़ रहा. इसलिए लंबे समय से हाईवे को ठीक करने की मांग उठ रही थी. मीडिया ने भी कई बार इस मुद्दे को उठाया. जिसके बाद सरकार ने संज्ञान लिया और हाईवे की मरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया.
पढ़ें:जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर तीन जगह बनेंगे फ्लाईओवर, यह है कारण
हाईवे की मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा: भिवाड़ी से कोठी नारायणपुर तक हाईवे की मरम्मत कार्य जल्द शुरू हो रहा है. हाईवे की दोनों लाइन पर गड्ढों को भरने के साथ ही डामर की दो कोडिंग डाली जाएगी. हाईवे की मरम्मत का पूरा कार्य सरकार की एजेंसी रिडकोर की देखरेख में पूरा होगा. हाईवे के मरम्मत काम में करीब 5 से 6 माह का समय लगेगा. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे की मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी और समय की बचत भी होगी, तो हादसों में भी कमी आएगी.