अलवर.उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के देहरादून यार्ड पर री-मॉडलिंग का कार्य किया जाएगा. इसलिए इस मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. साथ ही रेलवे की तरफ से यात्रियों को आसपास के सभी स्टेशनों पर किए गए बदलाव की जानकारी दी जा रही है. दरअसल, देहरादून यार्ड पर रिमोल्डिंग कार्य के चलते अलवर रूट की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
ये गाड़ियां होंगी रद्द
- गाड़ी संख्या 19565 ओखा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर से 31 जनवरी 2020 तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी.
- गाड़ी संख्या 19566 देहरादून ओखा एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर से 2 जनवरी 2020 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद हरिद्वार ट्रेन मेरठ सिटी जंक्शन से हरिद्वार के बीच 9 नवंबर से 6 फरवरी 2020 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार अहमदाबाद ट्रेन हरिद्वार से मेरठ सिटी के बीच 10 नवंबर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14712/14711 श्री गंगानगर हरिद्वार, हरिद्वार श्री गंगानगर ट्रेन अंबाला से हरिद्वार के बीच 10 नवंबर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.