राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बारिश के चलते तापमान में गिरावट, टिड्डी दल से डरे हुए हैं किसान

अलवर में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से शुक्रवार को राहत मिली. अचानक मौसम में बदलाव हुआ. दिनभर हवा चली और रात को तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अलवर के थानागाजी क्षेत्र में टिड्डी दल के आने की सूचना से किसान डरे हुए हैं.

alwar news, locusts arrive, Relief from heat
अलवर में टिड्डियों के आगमन से सहमे किसान

By

Published : May 30, 2020, 8:42 AM IST

अलवर. जिले में कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. गर्मी के चलते लोग खासे परेशान थे. दिन के समय तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही मौसम में बदलाव महसूस किया जाने लगा. दिन भर ठंडी हवाएं चली, तो रात को अचानक तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इससे अलवर के आसपास के क्षेत्र का मौसम भी सुहाना है.

यह भी पढ़ें-पेयजल कार्यों के लिए खर्च होंगे 50 करोड़, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

वहीं अलवर क्षेत्र के थानागाजी में टिड्डी दल के आने की सूचना से किसान खासे डरे हुए हैं, क्योंकि लगातार टिड्डी दल से पूरा प्रदेश त्रस्त है. टिड्डी फसल को खासा नुकसान पहुंचाती है. हालांकि कृषि विभाग की तरफ से टिड्डी से बचाव की व्यवस्था करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें-परिवहन मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अच्छे दिन कहां गए!

अलवर क्षेत्र में टिड्डी दल के आने की सूचनाएं मिल रही हैं. हालांकि हवा के साथ इनका रुख बदल सकता है, लेकिन फिर भी विभाग की तरफ से सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. राजस्थान में लंबे समय से टिड्डी दल का आतंक चल रहा है. कुछ जिले इससे खासे प्रभावित हुए हैं. यह मुद्दा विधानसभा में भी उठ चुका है, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details