अलवर.जिले के भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र के झिवाणा गांव के निवासी हरीश जाटव गुरुवार को अपनी बाइक से घर लौट रहा था. रास्ते में फलसा गांव के समीप उसकी बाइक एक महिला से जा टकराई. जिसके बाद बाइक सवार हरीश जाटव लहूलुहान अवस्था में मिला. जिसके बाद उसे उपचार के लिए पहले सामुदायिक चिकित्सालय भिवाड़ी में ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर किया गया.
बता दें कि गुरुवार रात को दिल्ली में हरिश की इलाज के दौरान मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने आक्रोश जताते हुए आरोप लगाया है कि हरीश की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या की है. गुस्साए परिजनों ने हरीश शव लेने से इंकार कर दिया. लेकिन पुलिस प्रशासन की समझाइश पर परिजन मान गए. जिसके बाद मृतक हरीश का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी और जो भी आरोपी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.